एग्जिट पोल से डरे कांग्रेसी मां बगलामुखी के दर

By: May 22nd, 2019 12:05 am

हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा और पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने किया यज्ञ

रानीताल —मतदान के बाद आए एग्जिट पोल ने नेताओं की नींद उड़ा दी है। विभिन्न एजेंसियों ने जिनकी जीत का दावा किया है, वे तो आश्वस्त हैं, लेकिन एग्जिट पोल में पिछड़ रहे नेता अब चमत्कार की आस में हैं। चुनाव परिणाम आने में हालांकि अब कुछ घंटे शेष हैं, पर नेताओं का भगवान के दर पहुंचना जारी है। इसी कड़ी में प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बगलामुखी के दर पहुंचे हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता आनंद शर्मा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा। मंगलवार को दोनों नेताओं ने यहां देश की खुशहाली, समृद्धि और शांति के लिए हवन यज्ञ किया। साथ ही मन्नत पूरी होने का आशीर्वाद भी मां बगलामुखी से लिया। इस दौरान दोनों नेताओं ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। बता दें कि मां बगलामुखी के दर राजनीतिक दलों सहित बालीवुड सितारो व अन्य नामी हस्तियों का आना-जाना लगा रहता है और मां भी कभी अपने भक्तों को निराश नहीं लौटाती। बताया जा रहा है कि  हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तो मां के दर आते-जाते रहते हैं, लेकिन आनंद शर्मा पहली बार बगलामुखी पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने यहां माथा टेका और हवन करवाया। लगभग एक घंटे तक चले इस हवन के बाद दोनों नेताओं ने मंदिर के मुख्य कार्यालय में जलपान किया और फिर यहां से रवाना हो गए। गौर हो कि बगलामुखी मंदिर में हवन करवाने की आस्था है कि यह देवी शत्रु विनाशक है और अकसर बड़े-बड़े नेता यहां आकर हवन करवाते हैं। हवन करवाने वाले पुजारी का कहना था कि हुड्डा जी तो पहले भी मंदिर में आते रहे हैं, पर आनंद शर्मा पहली बार आए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App