एचआरटीसी कर्मियों की छुट्टियां रद्द

By: May 10th, 2019 12:15 am

लोकसभा चुनाव के चलते दस से 23 मई तक रहेगी पाबंदी, आपातकालीन स्थिति में ही मिलेगा अवकाश

हमीरपुर – हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों की छुट्टियां 23 मई तक रद्द कर दी गई हैं। लोकसभा चुनावों के चलते यह एमर्जेंसी लगाई गई है। ऐसे में कर्मचारियों को आपातकालीन स्थिति में ही अवकाश मिलेगा। आने वाले दिनों में लोगों को लोकल रूटों पर बसों की कमी से जूझना पड़ सकता है। बता दें कि लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों की छुट्टियां 10 से 23 मई तक रद्द कर दी गई हैं। कर्मचारियों को आपातकालीन स्थिति में ही अवकाश मिल पाएगा। निगम की बसें सुरक्षा कर्मचारियों (फोर्स) को लाने के लिए रवाना हो गई हैं। जल्द ही ईवीएम मशीनों व मतदान अधिकारियों को सभी बूथ केंद्रों पर पहुंचाया जाएगा। एचआरटीसी में हर रोज दो से तीन बसें प्रत्येक डिपो से पुलिस बटालियन, आईटीबीपी व एसएसबी बटालियन के कर्मचारियों को लाने में जुट गई हैं। निगम की मानें तो 17 व 19 मई को ही एचआरटीसी के कुछ लोकल रूट प्रभावित हो सकते हैं। हालांकि निगम ऐसे लोकल रूटों की लिस्ट तैयार कर रहा, जहां पर सिर्फ निगम की बसें चलती हैं। उन क्षेत्रों में बसें चलाकर लोगों को राहत पहुंचाई जाएगी, ताकि यात्रियों को बसों की कमी के चलते पैदल सफर न करना पड़े। यही नहीं निगम के कर्मचारियों की भी दिक्कतें बढ़ गई हैं। विवाह-शादियों के चलते निगम के कर्मचारी चाहकर भी अवकाश पर नहीं जा सकेंगे। उन्हें हर हाल में डयूटी पर पहुंचना होगा। एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक लखनपाल ने कहा कि  लोकसभा चुनावों के मद्देनजर एचआरटीसी के कर्मचारियों की छुट्टियां 10 से 23 मई तक रद्द कर दी गई हैं। कर्मचारियों को आपातकालीन स्थिति में ही अवकाश मिल पाएगा। यात्रियों को 17 व 19 मई को जरूर लोकल रूटों पर बसों की कमी से जूझना पड़ सकता है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App