एचआरटीसी को नई ऊंचाई तक ले जाएंगे

By: May 30th, 2019 12:06 am

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू में निरीक्षण के दौरान कही बात

कुल्लू -वन, परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी प्रदेश की जीवन रेखा हिमाचल पथ परिवहन निगम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं और इस दिशा में कई अहम निर्णय लिए जा रहे हैं। बस सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और आम यात्रियों को बेहतरीन परिवहन सुविधाएं मुहैया करवाने के साथ-साथ निगम के कर्मचारियों की सुविधा के लिए भी व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं।  बुधवार को कुल्लू स्थित एचआरटीसी की वर्कशॉप के निरीक्षण के बाद गोविंद सिंह ने कहा कि निगम के कर्मचारी दिन-रात अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं और यही कर्मचारी निगम की रीड़ हैं। परिवहन मंत्री ने बताया कि इन कर्मचारियों के ठहरने और लंबी ड्यूटी के बाद विश्राम के लिए पर्याप्त प्रबंध किए जा रहे हैं। इस अवसर पर मंत्री नेे वर्कशॉप परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने चालकों-परिचालकों के लिए बनाए जा रहे विश्राम कक्षों का जायजा भी लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए।  इस मौके पर परिवहन मंत्री के साथ हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक देवेंद्र नारंग और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App