एचपीयू में पीजी की प्रवेश परीक्षाएं शुरू

By: May 23rd, 2019 12:15 am

केमिस्ट्री, जूलॉजी, गणित के एंटे्रंस एग्जाम में हजारों छात्रों ने आजमाया भाग्य

शिमला – प्रदेश विश्वविद्यालय में पीजी कोर्सों की प्रवेश परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है। बुधवार को प्रवेश परीक्षा परीक्षा के पहले दिन प्रवेश हजारों छात्रों परीक्षा में मौजूद रहे।इस दौरान केमिस्ट्री, जूलॉजी और गणित की प्रवेश परीक्षा हुईं। प्रवेश परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में केंद्र बनाए गए थें। इसमें शिमला के अलावा धर्मशाला, हमीरपुर व मंडी में केंद्र बनाए गए हैं। हालांकि ये प्रवेश परीक्षाएं 20 मई से शुरू होनी थीं, लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए 19 मई को मतदान के चलते प्रवेश परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया गया था और 20 व 21 मई को, जो प्रवेश परीक्षाएं होनी थीं वे अब नई तिथियों पर आयोजित होंगी। एमएससी, बॉटनी, जूलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, जियोग्राफी, पर्यावरण विज्ञान, एमएससी /एमए गणित, एमए (अंग्रेजी, शारीरिक शिक्षा, पत्रकारिता एवं जनसंचार, सामाजिक कार्य, हिंदी, ट्रांसलेशन, संस्कृत, श्रव्य कला (संगीत), अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन, राजनीतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, इतिहास, दृश्य कला (पेंटिंग), योग अध्ययन, ग्रामीण विकास), एमकॉम, एमबीए (आरडी), एमएफए, पहाड़ी मिनिएचर पेंटिंग, एमएबीई, विधि स्नातक (बीए एलएलबी), शिक्षा स्नातकोत्तर (एमएड, एमपीएड) आदि कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित होंगी। इसके अलावा अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज की प्रवेश परीक्षाएं भी आगामी दिनों में शुरू होंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App