एडमिट कार्ड गुम हुआ तो लगेगा जुर्माना

By: May 12th, 2019 12:02 am

आईजीएमसी प्रशासन ने जारी किए निर्देश; चूक पर भरने पड़ेंगे 50 रुपए, मरीज से मुलाकात में मनमर्जी नहीं चलेगी

शिमला -अगर आपको आईजीएमसी से एडमिट कार्ड मिला है और आप उसे गुम कर बैठे हैं तो आपको 50 रुपए जुर्माना लगेगा। आईजीएमसी प्रशासन ने ये निर्देश जारी किए हंै। ये भी फरमान जारी किए गए हैं कि अगर आपके पास एडमिट कार्ड नहीं होगा तो आप मरीज से नहीं मिल पाएंगे। आईजीएमसी मंे तीमारदार के पास एडमिट कार्ड होना जरूरी होना तय किया गया है। आईजीएमसी के वार्डों में अब आप पेशेंट से मिलने के लिए अपनी मर्जी से नहीं जा सकेंगे। आपके पास एडमिट पास होना जरूरी है। केवल एक अटेंडेंट ही एक पास पर वार्डों में एंट्री कर सकेगा। वार्डों में भीड़ कम करने और चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने हर वार्ड के लिए अटेंडेंट पास जरूरी कर दिए हैं। जनवरी माह में आईजीएमसी में यह व्यवस्था लागू कर दी गई है, लेकिन कई तीमारदार कार्ड गुमाने लगे हैं, जिसे लेकर अब जुर्माना लगाया जाने वाला है। हालांकि प्रशासन ने पहले भी अटेंडेंट कार्ड का सिस्टम किया है, मगर इसमें एक ही पास के साथ कई अटेंडेंट चले जाते थे। इस बार प्रशासन ने पास में डोरी भी रखी है, हर पास को अटेंडेंट को गले में लटकाना जरूरी होगा। जिसमंे साफ कहा गया है कि यदि कोई अटेंडेंट पास गुम करता है तो उसे 50 रुपए जुर्माना भी भरना होगा। इसके अलावा यदि कोई पेशेंट बेहोशी की हालत में होगा या फिर उसे पैरालाइसिस का अटैक आया होगा तो एक से ज्यादा अटेंडेंट वहां पर रह सकेंगे, इसके लिए वार्ड सिस्टम से परमिशन लेनी होगी। गौर हो कि सभी वार्डों के लिए अलग-अलग अटेंडेंट पास बनाए जा रहे हैं। इसमें वकायदा वार्ड का नाम भी लिखा जाएगा। ऐसे में तीमारदार किसी अन्य वार्ड में भी पास का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। अधिकारियों का कहना है कि आईजीएमसी में बिना पूछताछ के लोग वार्डों में घूमते रहते हैं। इससे चोरी की घटनाओं का भी डर बना रहता था। मगर अब बिना पास के कोई भी तीमारदार वार्ड में एंट्री नहीं कर सकेगा।

एक अटेंडेंट जा सकेगा अंदर

पास के साथ एक ही अटेंडेंट वार्ड में जा सकेगा। आईजीएमसी में चोरी की घटनाएं भी काफ ी अधिक रहती हैं, ऐसे में पास सिस्टम शुरू होने के बाद कोई भी वार्ड में नहीं जा सकेगा। प्रशासन ने वार्डों में पास सिस्टम को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया है। प्रशासन ने सिक्योरिटी कर्मियों को भी निर्देश जारी कर दिए हैं कि एडमिट कार्ड यदि गले में न होगा तो तीमारदार को अलाउड नहीं किया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति बिना पास के वार्डों में नजर आएगा तो प्रशासन उस पर कार्रवाई करेगा और जबावदेही सिक्योरिटी कर्मी की होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App