एथलेटिक्स में शनशाईन स्कूल के सूरमा रहे लाजवाब

ठियोग—ठियोग के सरोग में आयोजित जिला स्तरीय ऐथेलेटिक्स प्रतियोगिता में सैंज स्थित शन शाईन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रर्दशन किया है। इस प्रतियोगिता में अंडर-16 अंडर-14 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं की ऐथेलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई। शनशाईन पब्लिक स्कूल के छा लविश चौधरी ने अंडर-16 में 200 मीटर में रेस व शाटफुट में स्वर्ण पदक हासिल किया है। जबकि इसके अलावा 200 मीटर रेस में रजत पदक हासिल किया है। तूषार ने लांग जंप में रजत पदक हासिल किया है। इसके अतिरिक्त अंडर-14 छात्रा वर्ग में स्कूल की छात्रा रिंकल भार्गव ने शाटपुट में स्वर्ण व लांग जंप में रजत पदक हासिल किया है। वहीं दूसरी ओर अंडर-14 छात्र वर्ग में अभय टरटा ने लांग जंप में रजत पदक हासिल किया है। इस उपलब्धि को लेकर स्कूल की प्रधानाचार्या सत्या गाजटा ने बच्चों की पूरी टीम को बधाई दी है और उनके उज्जवल भवियष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि शनशाईन पब्लिक स्कूल हमेशा से ही हर गतिविधियों में आगे रहा है और शैक्षणिक के अलावा खेलकूद प्रतियोगिताओं में स्कूल के बच्चों ने हमेशा अपना लोहा मनवाया है। उन्होंने इसके लिए स्कूल के शारीरिक शिक्षक को भी बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी छात्रों को प्रर्दशन इसी तरह से होता रहेगा।