एनआईआईटी में मेगा आईटी जॉब फेयर

By: May 6th, 2019 12:05 am

धर्मशाला— एनआईआईटी में हर वर्ष की तरह दस मई को मेगा आईटी जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। यह रोजगार मेला किसी भी विषय में ग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए समर्पित है। इस रोजगार मेले में नामी गिरामी कंपनी हिस्सा ले रही है। एनआईआईटी धर्मशाला निदेशक दिनेश शर्मा ने बताया कि इस जॉब फेयर में किसी भी क्षेत्र के युवा निःशुल्क भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस जॉब फेयर में आईटी प्रोफेशनल गे्रजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, अंडर ग्रेजुएट (बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए, बीबीए, एमबीए, एमसीए, पीजीडीसीए, एमए, एमकॉम, एमएससी, बीटेक, कम्प्यूटर साइंस) सभी के लिए विशेष मौका है। जॉब फेयर में  कम से कम 500 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। इस उपलक्ष्य पर एनआईआईटी धर्मशाला के प्रबंधक सुरेश शर्मा ने बताया कि इस रोजगार मेले से युवाओं को रोजगार के नए अफसर प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आजकल नौकरी की कमी नहीं है, परंतु युवा उचित स्किल्स की कमी के कारण रोजगार से वंचित रहे हैं। आज किसी भी नौकरी के लिए आईटी स्किल्स का होना अति आवश्यक है। आपको बता दें कि दस मई को होने वाले जॉब फेयर के लिए अभ्यर्थियों को दस मई से पहले अपना रजिस्ट्रेशन एनआईआईटी धर्मशाला श्यामनगर में अपने बायोडाटा और एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ करवाना होगा, जिसके उपरांत उन्हें जॉब फेयर का एडमिट कार्ड मिलेगा। यहां आपको बता दें कि एनआईआईटी एशिया की अव्वल टैंग एंड ग्लोबल टेलेंट डिवेलपमेंट कंपनी है, जो कि 47 देशों में लाख से अधिक छात्रों को आईटी स्किल्स प्रदान कर रही है। एनआईआईटी धर्मशाला भी समय-समय पर इस तरह के रोजगार के नए अवसर जॉब फेयर से प्रदान करता आ रहा है। अधिक जानकारी के लिए एनआईआईटी धर्मशाला पधारें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App