एनएफएल के लाभ में 40 फीसदी इजाफा

By: May 7th, 2019 12:02 am

नई दिल्ली -नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) ने वर्ष 2018-19 में अपने अधिकतम कुल फर्टिलाइजर बिक्री एवं यूरिया उत्पादन के परिणामस्वरूप 463 करोड़ का कर पूर्व लाभ (पीबीटी) अर्जित किया है, जो कंपनी के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक है। इस अवधि के दौरान कंपनी का कर पश्चात लाभ (पीएटी) विगत वर्ष के 213 करोड़ की तुलना में 40 प्रतिशत से बढ़कर 298 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी की कुल आय वर्ष 2017-18 में 8954 करोड़ रुपए की तुलना में नई उपलब्धियों के फलस्वरूप बढ़कर 12245 करोड़ रुपए हो गई है। इस वर्ष, टर्नओवर में गैर-यूरिया उत्पादों का उत्पादित यूरिया के अलावा योगदान वर्ष, 2017-18 के 15 प्रतिशत की तुलना में 20 प्रतिशत रहा। वर्ष के दौरान कंपनी ने 119 प्रतिशत की क्षमता उपयोगिता सहित 38.59 लाख मीट्रिक टन अब तक का सर्वाधिक यूरिया उत्पादन दर्ज किया है, जो कि देश के कुल यूरिया उत्पादन में 16 प्रतिशत की हिस्सेदारी बनती है। कंपनी ने कुल फर्टिलाइज़र बिक्री में 48.95 लाख मीट्रिक टन के उच्चतम स्तर को प्राप्त कर लिया है, जिसमें यूरिया और अन्य फर्टिलाइजर शामिल हैं, यह पिछले वर्ष की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App