एबीवीपी 28 को करेगी भूख हड़ताल

By: May 22nd, 2019 12:10 am

नालागढ़—एबीवीपी नालागढ़ इकाई ने निराशाजनक परीक्षा परिणामों पर चिंता जताते हुए विद्यार्थियों को दाखिला लेने में आ रही परेशानी पर जहां दूसरी बार प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है, वहीं विद्यार्थियों को राहत प्रदान न करने की सूरत में 28 मई को भूख हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। एबीवीपी का कहना है कि विद्यार्थी परिषद ने 10 मई को पहले भी ज्ञापन सौंपा गया है, लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिस पर अब अंतिम बार वह मांग कर रहे है कि विद्यार्थियों को राहत प्रदान की जाए, अन्यथा मजबूरन वह भूख हड़ताल पर जाने को बाध्य हो जाएंगे। एबीवीपी के कैंपस अध्यक्ष जसप्रीत सिंह व उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह ने कहा कि परीक्षा परिणाम में गणित विषय में करीब 90 फीसदी विद्यार्थियों के फेल किए गए हैं, जो कि तर्कसंगत नहीं है, इसलिए जहां पुर्नमूल्यांकन की व्यवस्था होनी चाहिए, वहीं पासिंग परसेंटेज 45 के बजाए 40 करने और रिवाइजड असेस्मेंट करने की सुविधा प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि परिणाम में गणित विषय में करीब 90 फीसदी विद्यार्थी फेल किए गए है और फेल विद्यार्थियों में ऐसे विद्यार्थी भी शामिल है, जो हमेशा अच्छे अंकों के साथ पास होते हैं। 90 प्रतिशत विद्यार्थियों का एक साथ फेल होना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि एबीवीपी 1949 से छात्र हित व सामाजिक कार्यों में लगातार कार्य कर रही है और छात्र हित की लड़ाई हमेशा लड़ती रहेगी, इसलिए एबीवीपी नालागढ़ इकाई मांग करती है कि विद्यार्थियों को पुनर्मूल्यांकन की सुविधा दी जाए और पासिंग प्रतिशतता 45 के बजाय 40 फीसदी की जाए और साथ ही विद्यार्थियों को रिवाइज असेस्मेंट करने की सुविधा दी जाए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को यदि राहत प्रदान नहीं की गई तो एबीवीपी 28 मई को भूख हड़ताल करने को बाध्य हो जाएगी। नालागढ़ कालेज प्राचार्य डा. अनिल रतन वर्मा ने कहा कि एबीवीपी द्वारा सौंपे गए ज्ञापन को आगामी कार्रवाई के लिए विवि प्रशासन को प्रेषित कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App