एयर इंडिया की नई उड़ानें अगले महीने से

By: May 23rd, 2019 12:05 am

नई दिल्ली – राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अगले महीने से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर नई उड़ानों की घोषणा की है। गर्मियों की छुट्टियों के दौरान भारी मांग को पूरा करने के लिए एयरलाइन ने यह कदम उठाया है। एयर इंडिया ने कहा कि वह मुंबई-दुबई-मुंबई मार्ग पर एक जून से साप्ताहिक आधार पर 3500 अतिरिक्त सीटों की पेशकश करेगी। इसके अलावा वह दो जून से दिल्ली-दुबई-दिल्ली मार्ग पर भी सप्ताह में 3500 अतिरिक्त सीटों की पेशकश करेगी। एयर इंडिया ने बयान में कहा कि एयरलाइन दिल्ली और मुंबई से दुबई की यात्रा के लिए इकॉनोमी श्रेणी में 7777 रुपए (सभी कर शामिल) के आमंत्रण किराए की पेशकश करेगी। इसके तहत 31 जुलाई, 2019 तक यात्रा की जा सकती है। एयरलाइन ने कहा कि घरेलू मार्गों में वह भोपाल-पुणे-भोपाल मार्ग और वाराणसी-चेन्नई-वाराणसी मार्ग पर पांच जून से नई उड़ानें शुरू करेगी। बयान में कहा गया है कि दिल्ली-भोपाल-दिल्ली मार्ग पर साप्ताहिक उड़ानों की संख्या 14 से बढ़ाकर 20 की जाएगी। दिल्ली-रायपुर-दिल्ली मार्ग पर साप्ताहिक उड़ानों की संख्या मौजूदा के सात से बढ़ाकर 14 की जाएगी। एयरलाइन ने कहा कि दिल्ली-बंगलूर-दिल्ली, दिल्ली-अमृतसर-दिल्ली, चेन्नई-अहमदाबाद-चेन्नई और चेन्नई-कोलकाता-चेन्नई मार्ग पर भी साप्ताहिक उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। दिल्ली-वडोदरा-दिल्ली और मुंबई-विशाखापट्टनम-मुंबई मार्ग पर भी साप्ताहिक उड़ानें बढ़ेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App