एलपीयू की ‘कलर’ लंदन फिल्म फेस्टिवल में सिलेक्ट

By: May 24th, 2019 12:01 am

जालंधर  – प्रत्येक बच्चे के जीवन में शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाते हुए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के रिसर्चर डा. अमन सिंह ने संदेश उन्मुख लघु फिल्म ‘कलर’ का निर्माण किया है। इंगलैंड के सुप्रसिद्ध लि ट ऑफ सेशंस फिल्म फेस्टीवल 2019 में इस फिल्म का चयन किया गया है। एलपीयू के इस रचनात्मक रिसर्चर तथा उसकी टीम के सदस्यों, जो कि एलपीयू के ही विद्यार्थी व टेक्नीशियन हैं को बधाई देते हुए एलपीयू के चांसलर  अशोक मित्तल ने डा. सिंह को अपनी बहुमुखी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के माध्यम से समाज को जागृत करने में सदैव आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। डा. सिंह ने बताया-‘हमारे समाज में बड़ी सं या में वंचित बच्चे हैं, जो निःसंदेह खुशी से रह रहे हैं, लेकिन वे सभी अपने आसपास होने वाली घटनाओं से अज्ञानता के कारण अंजान हैं। केवल शिक्षा ही उन्हें जागरूक कर सकती है और समाज के हम सभी जागरूक लोगों को ऐसे बच्चों का सहारा बनना होगा। जब हम यह सुनिश्चित कर लेंगे कि प्रत्येक बच्चा शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी न किसी स्कूल में जा रहा है तो सपनों का संसार  वास्तविकता बन कर उभरेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App