एवीएन स्कूल का रहा दबदबा

मेजर मोहित शर्मा शहीद स्मारक प्रतियोगिता में हासिल किया पहला स्थान

नाहन –जिला सिरमौर के नाहन स्थित आदर्श विद्या निकेतन स्कूल के विद्यार्थियों ने डीएवी स्कूल में संपन्न हुई मेजर मोहित शर्मा शहीद स्मारक प्रतियोगिता में विजेता का खिताब हासिल किया। इस प्रतियोगिता में एवीएन स्कूल नाहन के छात्र-छात्राओं ने अंतर स्कूल प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में अपनी जीत का दबदबा कायम रखा। एवीएन स्कूल नाहन के प्रधानाचार्य केके चंदोला ने बताया कि देश भक्ति समूह गान प्रतियोगिता में आदर्श विद्या निकेतन स्कूल नाहन की छात्राओं ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया। इसी स्कूल की छात्रा अमोदिता व ईना शर्मा ने भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान अर्जित किया। चंदोला ने बताया कि समूह गान की टीम ने स्कूल की छात्र जाहिरा, जोया, एंशिका, उर्वशी, रिंपी, अपूर्वा, वंश, कान्हा व चेतन आदि शामिल थे। गौर हो कि डीएवी स्कूल नाहन में शहीद मेजर मोहित शर्मा की याद में इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर शहीद की माता सुशीला शर्मा, पिता राजेंद्र प्रसाद शर्मा व भाई मधुर शर्मा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कर्नल आईपीएस सोलंकी ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होकर विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। स्कूल के प्रधानाचार्य व निदेशक केके चंदोला ने बताया कि इस दौरान विद्यार्थियों को देश भक्ति व कर्त्तव्यनिष्ठा के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को बधाई दी तथा भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिता में बेहतरीप प्रस्तुति का आशीर्वाद दिया।