एसओएस एग्जाम की तैयारी करवाएगा ब्लू स्टार 

हमीरपुर -प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस बार बोर्ड परीक्षाआंे में फेल हुए विद्यार्थियांे का एक साल बचाने के लिए जून मंे एसओएस के माध्यम से परीक्षाएं लेने का निर्णय लिया है। सात मई से इसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई घोषित की गई है। स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से हमीरपुर स्थित ब्लू स्टार सीनियर सेकंेडरी स्कूल हमीरपुर को एसओएस के स्ट्डी सेंटर और एग्जामिनेशन सेंटर की मान्यता दी गई है। स्कूल की प्रिंसीपल डा. सुमनलता ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी ब्लू स्टार से अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं और यहीं पर परीक्षा भी दे सकते हैं। बता दें कि स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रदेश भर मंे एसओएस के सेंटर स्थापित किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक मार्च, 2019 की वार्षिक परीक्षाआंे मंे फेल हुए अभ्यर्थी और रि-अपीयर घोषित परीक्षार्थी जून मंे एसओएस के माध्यम से परीक्षा दे सकंेगे। स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा यह फैसला परीक्षार्थियांे का एक साल बचाने के उद्देश्य से लिया गया है।