एससी-ओबीसी के छात्रों के लिए फ्री शिक्षा का सुनहरी अवसर

By: May 17th, 2019 12:05 am

नाहन—हिमालयन गु्रप ऑफ  प्रोफेशनल इंस्टीच्यूशंस द्वारा गुरुवार को अपने ब्रांच आफिस नाहन नजदीक यशवंत चौक का उद्घाटन किया गया । यहां विद्यार्थियों के लिए हिमालयन गु्रप में पढ़ाए जाने वाले विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ उनके लिए दाखिले भी किए जाएंगे। यह जानकारी हिमालयन गु्रप के वाइस चेयरमैन विकास बंसल ने आफिस का उद्धाटन करने के बाद दी। उन्होंने मीडिया कर्मी को यह भी जानकारी दी कि हिमालयन गु्रप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीच्यूशंस एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय  द्वारा अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए फ्री कोचिंग देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसमें अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछडे़ वर्ग के विद्यार्थियों को जेईई  एवं सी-मैट  के लिए फी कोचिंग प्रदान की जाएगी, जिसकी अवधि दस माह होगी। इस योजना के तहत 50 जेईई एवं 50 सी-मैट, जिसमें जेईई कोर्स के लिए अनुसूचित जाति के लिए 35 सीट एवं अन्य पिछडे़ वर्ग 15 सीट तथा सी-मैट कोर्स के लिए भी अनुसूचित जाति 35 सीट एवं अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 15  सीटें होगी। यह योजना हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के उन विद्यार्थियों के लिए होगी, जिनके परिवार की वार्षिक आय रुपए छह लाख से ज्यादा नहीं है। यह जानकारी हिमालयन गु्रप के वाइस चेयरमैन विकास बंसल ने दी। उन्होंने यह भी बताया इस योजना के अंतर्गत आने वाले नाहन ब्लॉक के विद्यार्थियों को 2500 तथा जिला सिरमौर के अन्य ब्लॉक के विद्यार्थियों को 5000 प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा, जो सीधा उनके खाते में ट्रांसफर होगा। उन्होंने बताया कि 25 मई, 2019 तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हंै और पहली जून, 2019 से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। उन्होंने अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछडे़ वर्ग के विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे इस अवसर का फायदा अवश्य उठाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App