ऑनलाइन सॉफ्टवेयर सेमिनार कल से

By: May 26th, 2019 12:02 am

श्रीआनंदपुर साहिब। शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंध अधीन चल रहे स्थानीय श्रीगुरु तेग बहादुर खालसा कालेज की लाइब्रेरी में ऑनलाइन सॉफ्टवेयर प्रयोग संबंधी राष्ट्रीय सेमिनार 27 मई से आरंभ होने रहा है। इस में पंजाब, हिमाचल, हरियाणा के लगभग 80 कालेज भाग ले रहे हैं। इस बात की जानकारी देते हुए कालेज के प्रिंसिपल डाक्टर जसबीर सिंह ने कहा यह बड़े गर्व की बात है कि खालसा कालेज को राष्ट्रीय सेमिनार करवाने का मौका मिला है। उन्होंने कहा आज के आधुनिक युग में यह सॉफ्टवेयर लाइब्रेरी के काम को और भी आसान कर देगा और जिससे लाइब्रेरी के रिकार्ड को आसानी से संभाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि खालसा कालेज पहले से ही सॉफ्टवेयर का सफलतापूर्वक प्रयोग कर रहा है। कालेज के पीआरओ डाक्टर अवतार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेमिनार में गुजरात के गांधीनगर से आई इन्फार्मेशन लाइब्रेरी नेटवर्क की टीम द्वारा इस साफ्टवेयर संबंधी बहुत ही मूल्यवान जानकारी सांझी की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App