ओडिशा में बीजद, आंध्र में वाईएसआरपी सत्ता की ओर

By: May 23rd, 2019 6:49 pm
 

नई दिल्ली-देश के चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में क्षेत्रीय दल एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम करने जा रहे हैं। ओडिशा विधानसभा के चुनाव में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) 111 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। यहां 146 विधानसभा सीटें हैं। आंध्र प्रदेश में 175 सीटों में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) अब तक 24 सीटें जीत चुकी है और 125 सीटों पर आगे चल रही है।  बत्तीस सीटों वाली सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजों में इस बार आश्चर्यजनक रूप से उलटफेर के संकेत हैं जहां पिछले 25 साल से सत्तारूढ़ सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) जीत की दौड़ में पिछड़ती नजर आ रही है। अब तक घोषित 13 सीटों के परिणाम में एसडीएफ के खाते में महज चार सीटें गयी है जबकि सिक्किम क्रांतिकारी फ्रंट (एसकेएम) नौ सीटों पर जीत हासिल कर चुका है। अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम भाजपा के पक्ष में जाते दिखायी दे रहे हैं जहां वह अब तक की मतगणना के मुताबिक 11 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। जनता दल (यूनाइटेड) दो सीटों पर आगे है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App