ओपन जीप में जीत का जश्न

By: May 24th, 2019 12:05 am

हमीरपुर —विधानसभा चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश के घोषित सीएम को हरवाने के बाद लगभग डेढ़ वर्ष से हाशिये पर चल रहा हमीरपुर लंबे समय के बाद गुरुवार को लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद जश्न में डूब गया। लोगों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आ रही थी। समीरपुर में दिनभर बधाइयों का तांता और जश्न का दौर चलता रहा। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और अनुराग ठाकुर सायं करीब पांच बजे हमीरपुर पहुंच गए थे। यहां सर्किट हाउस में हजारों की तादाद में बधाई देने वाले लोग पहुंचे थे। सायं करीब साढ़े छह बजे अनुराग ठाकुर और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल अन्य भाजपा नेताओं के साथ गांधी चौक से खुली जीप में सवार होकर निकले। उनके पीछे सैकड़ों समर्थकों का काफिला था। अनुराग के पक्ष में नारेबाजी से पूरा शहर गंूज रहा था। खुली जीप में बैठे अनुराग ठाकुर सबका अभिवादन स्वीकारते हुए बाजार के बींचोंबीच निकल रहे थे। इस दौरान ढोल नगाड़ों और पटाखे फोड़कर कार्यकर्ता और हमीरपुर की जनता अपने नेता का इस्तकबाल करती हुई नजर आई। लोगों की आंखों में खुशी साफ नजर आ रही थी। कुछ समर्थक तो अनुराग और धूमल से मिलती बार भावुक होते भी नजर आए। गुरुवार को अभी मतगणना चली हुई थी लेकिन जीत से आश्वस्त हो चुके पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने शहर में लड्डुओं को बांटना शुरू कर दिया था। काफी समय बाद हमीरपुर शहर में ऐसा खुशी का मंजर देखने को मिल रहा था। अनुराग की इस जीत से जहां हमीरपुर जिले को फिर से संजीवनी मिली है वहीं हाशिये पर चल रहा यह जिला दोबारा मुख्यधारा में आएगा इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता। अनुराग ठाकुर का लगातार चौथी बार हमीरपुर पार्लिमेंट्री से जीतना जहां एक बड़ी उपलब्धि है वहीं बिलासपुर रैली के दौरान मंच से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा अनुराग को बड़ा नेता बनाने का किया गया वायदा भी यहां की जनता के जहन में घर कर चुका है। उन्हें पूरी उ मीद है कि अनुराग को वे आने वाले समय में किसी बड़े पद पर देखेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App