ओपीडी में डाक्टर न पहुंचने से महिलाएं खफा

By: May 7th, 2019 12:10 am

चंबा—पं जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज की महिला ओपीडी में सोमवार सवेरे चिकित्सक न होने से गर्भवती महिलाओं व मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लंबे इंतजार के बाद भी चिकित्सक के ओपीडी कक्ष में न पहंुचने से नाराज महिलाओं ने सीएमओ व मेडिकल कालेज के प्रिंसीपल से मुलाकात कर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई। इसी बीच दोपहर बाद चिकित्सक ने ओपीडी कक्ष में पहंुचकर महिलाओं की जांच कर चिकित्सीय परामर्श दिया। चिकित्सक के ओपीडी कक्ष में पहंुचने के बाद महिलाओं ने राहत की सांस ली। महिलाओं का कहना है कि पिछले दो- तीन दिनों से महिला ओपीडी में चिकित्सक की सेवाएं नियमित तौर से नहीं मिल पा रही है। जिस कारण विशेषकर दूरदराज के क्षेत्र से आने वाली महिलाओं को खासी परेशानियां उठानी पड रही है। महिलाओं का कहना है कि पिछले दो- तीन दिनों से महिला ओपीडी में चिकित्सक की सेवाएं न के बराबर मिल रही है। जिस पर सीएमओ डा. वाईडी शर्मा व मेडिकल कालेज के प्रिंसीपल डा. पीके पुरी ने वास्तुस्थिति की जानकारी देकर गुस्साई महिलाओं को शांत किया। उन्हांेने बताया कि मेडिकल कालेज चंबा में कार्यरत दो महिला चिकित्सक में से एक चिकित्सक छुटटी पर हैं। जिस कारण इकलौते चिकित्सक को ही इन दिनों ओपीडी में महिलाओं की जांच के अलावा वार्ड के राउंड सहित इमरजेंसी केस डील करने पड रहे हैं। जिस कारण यह दिक्कत पेश आ रही हैं। उन्होंने बताया कि व्यवस्था में सुधार को लेकर प्रभावी कदम उठाए जाएंगें। बहरहाल, सोमवार सवेरे मेडिकल कालेज की ओपीडी में चिकित्सक न होने से परेशान महिलाओं ने सीएमओ कार्यालय जाकर अपनी नारजगी जाहिर की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App