ओलंपिक मशाल जला खेलों का आगाज

By: May 12th, 2019 12:07 am

कैंब्रिज इंटरनेशनल में एथलेटिक मीट में छात्रों संग अभिभावकों ने भी दिखाया दम

कुल्लू –कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल मौहल के खेल मैदान में जूनियर एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। इस आयोजन में होमगार्ड कमांडेंट निश्चिंत सिंह नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा इस खेलकूद दिवस के आयोजन का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्या सुधा महाजन ने मुख्यातिथि को पुष्पगुच्छ, कुल्लवी टोपी और मफलर देकर सम्मानित किया। खेलकूद दिवस का मुख्य आकर्षण चार सदनों पाइन सदन, ओक सदन, सिडार सदन और मेपल सदन द्वारा किया गया मार्चपास्ट रहा। मुख्यातिथि ने मार्चपास्ट की सलामी ली और ओलंपिक मशाल को प्रज्वलित करके इस आयोजन के शुभारंभ की घोषणा की। इसके उपरांत लेजेंट्स ऑफ स्पोर्ट्स नृत्य स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसे अभिभावकों ने बहुत सराहा। बच्चों की एथलेटिक प्रतिस्पर्धाएं करवाई गईं, जिसमें 60 और 100 मीटर रेस आकर्षण का कंेद्र रही। बाधा दौड़ प्रतिस्पर्धा में बच्चों ने खूब दमखम दिखाया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एथलेटिक प्रतियोगिता में बच्चों ने ड्रिल प्रस्तुत करके स्कूल का लोगो प्रदर्शित किया। अभिभावकों के बीच में भी कप रेस करवाई गई। अभिभावकों ने बच्चों के साथ-साथ खेल प्रतियोगिता का लुत्फ उठाया। अंत में मुख्यातिथि निश्चिंत सिंह नेगी ने विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया और अपने संबोधन में  कहा कि बच्चों को अपना समय पढ़ाई के अलावा खेलकूद में भी व्यतीत करना चाहिए, इससे उनका मानसिक ही नहीं शारीरिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि आज बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में अपना भविष्य संवार रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू के अनेक बच्चे आज खेल जगत में अपना नाम देश व दुनिया में रोशन कर रहे हैं।  उन्होंने खेलकूद दिवस के सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधक राजीव शर्मा, प्रधानाचार्या सुधा महाजन और अध्यापकों को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App