ओसम में तूफान, घर की छत उड़ी

By: May 2nd, 2019 12:07 am

तेज आंधी से तबाही; खुले आसमान तले रात काटने को मजबूर तीन परिवार, सेब-प्लम-नाशपाती को भी भारी नुकसान

कुल्लू –जिला कुल्लू में मंगलवार रात को तेज आंधी-तूफान ने भारी नुकसान किया है, जहां लोगों के आशियानों की छतें उड़ीं। वहीं, सेब, प्लम और नाशपाती भी धड़ाम हो गई है। बता दें कि जिला कुल्लू की गड़सा घाटी की ग्राम पंचायत दियार के ओसन गांव में आंधी-तूफान ने एक घर की छत्त उड़ा दी है। वहीं, सेब, प्लम, आडू, खुमानी के पेड़ भी नष्ट हो गए। इलाके में आधी रात को इस कदर तेज हवाएं चलीं कि अचानक हीरा लाल के घर की छत उड़ गई। इस घर में तीन परिवार रहते हैं।  हीरा लाल का परिवार आधी रात को खुले आसमान के तले आया। परिवार सोने की तैयारी ही कर रहा था कि उसी दौरान आंधी-तूफान ने कहर बरपाया। इसके बाद गांव में काफी अफरा-तफरी मच गई। छत उड़ने से काफी नुकसान हो गया है। हीरा लाल का कहना है कि इसके बाद तेज हवाओं के बीच झमाझम बारिश हुई, जिससे घर में एकत्रित किया हुआ अनाज व अन्य सामान भी तबाह हो गया है। परिवार ने इसकी सूचना राजस्व विभाग को दी। बुधवार को राजस्व विभाग की ओर से पटवारी निमत राम मौके का जायजा लेने के लिए पहुंचे। राजस्व विभाग ने छत उड़ने से परिवार का डेढ़ लाख के आसपास के नुकसान का आकलन किया है। बता दें कि  देर रात को अचानक बदले मौसम के मिजाज ने जहां एक ओर गर्मी से राहत दी वहीं, दूसरी ओर आफत भी टूट पड़ी। तेज आंधी-तूफान के साथ ही बारिश भी हुई। जिला कुल्लू में में बुधवार दिन के समय भी ओलों ने ऊंचे क्षेत्रों में तबाही मचा दी। बारिश के बीच तेज रफ्तार से आए तूफान ने कुछ मिनटों में जमकर कहर बरपाया, जिससे बागाबनों को भी चिंता में डाल दिया है। हालांकि पहले मौसम अनुकूल रहने के कारण बागबानों को इस बार सेब की बंपर फसल होने की उम्मीद जाग गई थी, लेकिन ओलावृष्टि ने सेब, प्लम और नाशपाती को जमीन पर धड़ाम किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App