और संवरेगा दिल्ली का हिमाचल भवन

By: May 7th, 2019 12:02 am

सदन में नए खंड के निर्माण पर विचार कर रही सरकार

शिमला —राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित हिमाचल भवन व हिमाचल सदन में ठहरने वाले मेहमानों के लिए सुदृढ़ व्यवस्थाएं की जाएंगी। यहां की कमियों को सरकार आने वाले दिनों में दूर करेगी। यह बात प्रदेश के मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने सोमवार को नई दिल्ली में आवासीय आयुक्त, हिमाचल भवन और हिमाचल सदन के कार्यालय से संबंधित मुद्दों के समाधान हेतु एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार अपने दोनों आवासीय भवनों में जरूरी कार्यों को अंजाम देगी। उन्होंने अधिकारियों को ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करने के निर्देश दिए और उनके द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को सुना। प्रधान आवासीय आयुक्त संजय कुंडू ने मुख्य सचिव को आवासीय आयुक्त कार्यालय को प्रभावी बनाए जाने के संबंध में उठाए जा रहे विभिन्न कदमों के बारे में अवगत करवाया और आश्वासन दिया कि हिमाचल भवन और हिमाचल सदन में मेहमानों को आरामदायक व बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित बनाई जाएंगी। उन्होंने आवासीय आयुक्त कार्यालय के वाहनों की निर्धारित संख्या बढ़ाने और पुराने वाहनों को बदलने के साथ-साथ आवासीय आयुक्त कार्यालय के सुचारू संचालन के लिए चालकों व अन्य महत्त्वपूर्ण रिक्त पदों को भरने का भी आग्रह किया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हिमाचल भवन और हिमाचल सदन में वाई-फाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए शीघ्र कदम उठाए जाएं, क्योंकि इस सुविधा की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। बैठक में आवासीय उपायुक्त विवेक महाजन, पीडब्ल्यूडी, पर्यटन निगम व आवासीय आयुक्त कार्यालय के अधिकारी भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App