कड़क धूप से झुलसा पालमपुर

पालमपुर -कुछ दिनों की राहत के बार पालमपुर का पारा एक बर फिर उछाल पर है। तीन दिन से पालमपुर का तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा रहा है  क्षेत्र का अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य को पार कर गया है। 21 से 23 मई तक पालमपुर का तापमान 30 डिग्री से अधिक रहा, लेकिन 24 से 26 मई तक तापमान 28 डिग्री से कम रहा। अब 27 मई के बाद से फिर पालमपुर का तापमान 30 डिग्री को पार कर गया है और क्षेत्र के लोग गर्मी से जूझ रहे हैं। बढ़ते पारे के साथ क्षेत्र के अधिकतर बाजार दोपहर बाद से सूने-सूने नजर आने लगे हैं। 21 से 29 मई तक पालमपुर क्षेत्र में मात्र तीन मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य 18.7 मिमी की तुलना में करीब 15 मिमी कम है। हालांकि इस साल अब तक सामान्य 427.3 मिमी के मुकाबले क्षेत्र में बारिश का आंकड़ा 551.6 मिमी रहा है। पालमपुर में फिलवक्त तापमान सामान्य के आसपास ही चल रहा है। उधर, पालमपुर में पर्यटकों की तादाद बढ़ने लगी है।