कबाड़ की दुकान में आग, पांच लाख का नुकसान

परवाणू –परवाणू के सेक्टर-चार स्थित टिक्करी में मंगलवार रात्रि को कबाड़ की दुकान में आग की घटना से पांच लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि घटना में किसी जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार रात को परवाणू के टिक्करी सेक्टर-चार में ललन तिवारी पुत्र जसप्रसाद तिवारी की कबाड़ की दुकान में अचानक आग लग गई। आग दुकान में पड़े कागजों और गत्ते में लगी। जिसकी चपेट में साथ मंे खड़ी मारुति एस्टीम कार को भी जला दिया। गनीमत रही कि टीन के शेड में सो रहे नौकर ने आग लगते ही शोर मचा दिया, जिस पर पुलिस थाना परवाणू व फायर विभाग को सूचित किया। फायर अधिकारी टेकचंद ठाकुर के नेतृत्व में फायर कर्मियों ने तीन घंटे में दो फायर टैंकरों से आग पर काबू पाया। समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल पर धुंआ अभी भी उठ रहा था। आगजनी के मामले की पुष्टि परवाणू फायर केंद्र के अधिकारी टेकचंद ठाकुर ने की और जानकारी दी कि आगजनी कि घटना का मुख्य कारण किसी की शरारत है। जिसके कारण कबाड़ सहित पुरानी कार के जलने से पांच लाख रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।