कब खुलेगी पर्यटन विभाग की नींद

By: May 26th, 2019 12:05 am

कुल्लू —पर्यटन नगरी कुल्लू-मनाली में देश विदेश से घूमने आने वाले सैलानी यहां पहुंचकर सबसे अधिक आंनद साहसिक गतिविधियों का लेते है। जहां पर इन दिनों मनाली को जाने वाले मार्ग नेशनल हाई-वे पर भी हॉट बैलून मनोरंजन का साधन हना हुआ है। सैलानी सहित स्थानीय लोग भी इस वैलून में बैठने का आनंद लेने के लिए यहां 18 मील के करीब पहुंच रहे है। लेकिन मजे की बात तो यहां यह है कि प्रशासन सहित पर्यटन विभाग को इसकी खबर ही नहीं है कि बिना अनुमति से पर्यटन सीजन में इस तरह की गतिविधि हो रही है। अगर यहां किसी भी तरह की अनहोनी गलती से भी होती है तो उसकी जबावदेही किसकी होगी। जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला के 18 मील के समीप में बिना मंजूरी ही हॉट एयर बैलनू उड़ाया जा रहा है। जहां से पर्यटकों को  बिठाकर इसे हवा में उड़ाया जाता है। इसे गैस के सहारे जलाते हैं और उसके बाद यह ऊंचाई की और उड़ पाता है । लेकिन इससे हादसे का खतरा भी बना रहता है। हैरानी की बात तो यह है कि आज दिन तक इसके बारे में पर्यटन विभाग से मंजूरी ही नहीं ली गई है। हालांकि विभाग इस पर कार्रवाई करने की बात कह रहा है लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। पर्यटन विभाग के अधिकारी बीएस नेगी ने साफ कहा कि उनसे किसी भी कंपनी ने इस तरह के वैलून उड़ाने की अनुमति नहीं ली है। उन्होंने कहा कि जो जानकारी उन्होंने ली है उसके मुताबिक 18 मील के पास एक हॉट एयर  बैलून खड़ा किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App