कमरऊ में जमा एक की छात्रा ने निगला जहर

पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र में नाबालिग की हालत गंभीर; पांवटा सिविल अस्पताल से हायर सेंटर किया रैफर, पुलिस ने दर्ज किया केस

पांवटा साहिब -पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र की 11वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है। नाजुक हालत में छात्रा को पांवटा सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे रैफर कर दिया। छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक गिरिपार क्षेत्र के कमरऊ गांव की एक छात्रा ने सुबह स्कूल जाने से पहले कोई जहरीली वस्तु निगल ली और उसके बाद स्कूल चली गई। स्कूल में जब उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डा. कमाल पाशा ने उसकी जांच की। डा. पाशा ने प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया है। हालांकि छात्रा द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक कमाल पाशा ने बताया कि लड़की ने कोई जहरीली दवाई पी है। युवती की हालत गंभीर होने के कारण उसे नाहन मेडिकल कालेज के लिए रैफर कर दिया।