कम्प्यूटर प्रशिक्षण दक्षता केंद्र का निरीक्षण

By: May 2nd, 2019 12:04 am

शिलाई। बुधवार को जिला कल्याण अधिकारी नाहन द्वारा शिलाई में प्रदेश कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के युवा-युवतियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दक्षता केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जिला कल्याण विभाग की टीम के केंद्र में पहुंचने पर कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन निरीक्षण के दौरान सब कुछ सही पाए जाने से डाईस कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के स्टॉफ ने राहत की सांस ली। वेलफेयर विभाग की इस योजना के तहत इस केंद्र में पात्र 97 छात्र कम्प्यूटर का प्रशिक्षण ले रहे हैं। जिला कल्याण अधिकारी नाहन विवेक अरोड़ा, ग्रेड-2 अधिकारी धर्मपाल ने संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे सभी छात्रों का थ्योरी और पै्रक्टिकल का टेस्ट लिया तथा छात्रों को कम्प्यूटर एप्लीकेशन के बारे में छात्रों को टिप्स दिए तथा संस्थान का रिकार्ड जांचा। जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सब कुछ संतोषजनक पाया गया तथा जो कुछ और करने की जरूरत है उसे पूरा करने के दिशानिर्देश दिए गए। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे छात्रों को बताया कि आज का युग कम्प्यूटर का युग है। इसलिए सरकार की ओर से अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के युवा-युवतियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दक्षता कार्यक्रम का लाभ उठाएं। इस मौके पर डाईस संस्थान शिलाई के एमडी केडी शर्मा, कपिल शर्मा, रक्षा शर्मा, रणवीर शर्मा, योगेश शर्मा, कमलेश शर्मा सहित 98 छात्र मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App