कराटे एसोसिएशन में आठ जिलों से बने जज-रैफरी

By: May 31st, 2019 12:05 am

बैजनाथ—हिमाचल प्रदेश कराटे एसोसिएशन  के सौजन्य से बैजनाथ के राजिद्रों पैलेस में एडवांस लेवल कुमिते प्रशिक्षण सेमिनार तथा राष्ट्रीय स्तर का रैफरी जज की परीक्षा के लिए सेमिनार का आयोजन  किया गया। प्रदेश कराटे एसोसिएशन के महासचिव जनकराज जम्वाल ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन के दौरान 30 और 31 मई को सब-जूनियर कराटे चैंपियनशिप भी करवाई जा रही है। जिसमें प्रदेश के आठ जिलों कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, मंडी, शिमला, सिरमौर, कुल्लू, बिलासपुर, से  जिसमें आठ से 13 वर्ष की आयु वर्ग के 250  खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेताओं खिलाडि़यों का चयन राष्ट्रीय स्तर की कराटे चैंपियनशिप के लिए होगा। जो 10 से 13 जून के मध्य दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में खेला जाएगा। जनकराज जम्वाल ने बताया कि तीन दिवसीय इस इवेंट में वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के कोच एवं कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के फर्स्ट सीनियर वाइस प्रेजिडेंट हंशी भरत शर्मा के  संचालन में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सेमिनार के दौरान रैफरी जज की परीक्षा भी करवाई गई। जिसके लिए भरत शर्मा द्वारा सेमिनार में प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर कराटे एसोशिएशन के अध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि  रैफरी की परीक्षा में बिहार से अनु शक्ति, मंडी से विनोद कुमार, हंस राज, हेम सिंह, हेम राज, हमीरपुर से संजीव कुमार, रिशव डोगरा, शिमला से अजय ठाकुर, कांगड़ा से नवीन सिंह, संजय कुमार, बिलासपुर  से मनोज कुमार, उतीर्ण हुए। जबकि जज की परीक्षा में कुल्लू से भूपिंदर एवं लीला, मंडी से खूब राम, निके राम विपन, मोहित, बिलासपुर से कृष्ण लाल व उपेंद्र कांगड़ा से सुरेश शर्मा, साहिल सूद, ओजस्य, चंबा से पवन कुमार व कंचन उत्तीर्ण हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App