कर्मचंद के बताए रास्ते पर चलें

By: May 7th, 2019 12:11 am

सुरंगानी—मंजीर पंचायत के सैली गांव में गत दिनों पंजपूला बस हादसे में कामरेड कर्मचंद के आकस्मिक निधन पर सोमवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पारिवारिक सदस्यों के अलावा हिमाचल व गुजरात से आए साथियों के अलावा स्थानीय लोगों ने मृतक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।  दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई।  शोक सभा को संबोधित करते हुए एटक यूनियन के महासचिव टीआर भारद्वाज ने कहा कि कामरेड कर्मचंद ठाकुर की मृत्यु केवल उनके परिवार और जिला चंबा के लिए ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल  देश व देश के मजदूर वर्ग व मेहनतकश आवाम के लिए भारी क्षति है, जिसे कभी पूरा नही किया जा सकता। उनकी कमी हमेशर मजदूर व  किसान वर्ग को अखलती रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि कामरेड कर्मचंद को सच्ची श्रद्धाजंलि यही रहेगी कि हम सब उनके बताए रास्ते पर चले और उनके द्वारा शुरू किए अधूरे कार्यों को सफलतापूर्वक मंजिल तक पहुंचाएं।  इस मौके पर भाकपा मंडी के सचिव श्याम सिंह चौहान, बिलासपुर से भाग सिंह व लेखराज धीमान, चंबा से रतन चंद शर्मा, एटक बिलासपुर लेखराज वर्मा,रतन चंद शर्मा चंबा, सीपीआई ना के करनैल सिंह, चंबा के अनूप कुमार, मंडी की फेडरेशन अध्यक्ष मीरा मंडी, बिलासपुर के एके कौशल, गुजरात के जिला सचिव सुरजीत पाठक, बलदेव सिंह कांगड़ा से बलदेव सिंह, खैरी से जोगिंद्र, ब्याना पंचायत के प्रधान परविंद्र कुमार ब्याणा पंचायत प्रधान, क्षेत्रीय किसान संगठन मंजीर के महासचिव होशियार सिंह द्वारा क्रांतिकारी साथी कर्मचंद ठाकुर आदि मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App