कल सोलन में होगी सुरों की परख

By: May 28th, 2019 12:05 am

सोलन—प्रदेश में सुरों के खजाने को तलाशने के लिए निकला हिमाचल की आवाज-2019 के कारवां का सोलन व सिरमौर जिला की प्रतिभा बेसब्री से इंतजार कर रही है। प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के लोकप्रिय इवेंट हिमाचल की आवाज-2019 सुरों का महासंग्राम की यह यात्रा बुधवार को सोलन पहुंचेगी। सोलन में हिमाचल की आवाज सीजन-7 के ऑडिशन कथेड़ बाइपास स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होंगे। ऑडिशन को लेकर सोलन पूरी तरह से तैयार है। वहीं, इवेंट को लेकर सोलन व सिरमौर जिला के युवाओं सहित अन्य संगीत प्रेमियों-साधकों में खासा उत्साह है और वे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए आतुर हैं। इस वर्ष हिमाचल की आवाज-2019 ऑडिशन का यह कारवां  कांगड़ा से आरंभ हुआ था। उसके बाद यह कारवां पालमपुर, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना व नालागढ़ होते हुए 29 मई को सोलन पहुंचेगा। गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन में आयोजित होने वाले इस ऑडिशन के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। ऑडिशन के दौरान संगीत गुरु प्रतिभागियों में सुरों की परख करेंगे और उनका चयन सेमीफाइनल के लिए किया जाएगा। सोलन में संगीत में रुचि रखने वाले युवा ऑडिशन को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। आलम यह है कि न केवल सोलन जिला बल्कि सिरमौर जिला के दूरवर्ती क्षेत्रों से भी ऑडिशन व नियमों की पूछताछ के लिए सोलन ब्यूरो कार्यालय में प्रतिदिन फोन आ रहे हैं। इसके अलावा स्थानीय लोग कार्यालय पहुंच कर इवेंट के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं।  संगीत में रुचि रखने वालों के लिए ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा हिमाचल की आवाज सीजन-7 लेकर आया है। इससे जहां युवाओं को एक बेहतरीन मंच मिलेगा ताकि वे अपने सपने को साकार करने का मौका भी मिलेगा। ऑडिशन में भाग लेने के लिए उम्र की कोई बंदिश नहीं है। ऑडिशन के लिए प्रतिभागियों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। इसमें 16 वर्ष तक की आयु के प्रतिभागियों को जूनियर ग्रुप व इससे ज्यादा की उम्र के प्रतिभागियों को सीनियर ग्रुप में रखा जाएगा। हिमाचल की आवाज का ऑडिशन देने वाले प्रतिभागियों में उत्साह से साथ-साथ रोमांच भी देखने को मिल रहा है और वह इस मौके को बिलकुल भी गंवाना नहीं चाहते हैं।

प्रतिभाओं को मंच दे रहा ‘दिव्य हिमाचल‘

‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप के मेगा इवेंट हिमाचल की आवाज इससे पहले भी आयोजन कर चुका है। इस मंच से निकली हुई प्रतिभाएं आज हिमाचल सहित बाहरी राज्यों व टीवी चैनलों में अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे हैं। इस वर्ष इंडियन आइडल में रनर-अप रहे अंकुश भारद्वाज व अपनी आवाज से सभी को हतप्रभ करने वाले नितिन शर्मा भी हिमाचल की आवाज की खोज रहे हैं। सीजन सात में भी जजों की कसौटी खरा उतरने वाले प्रतिभागियों को सेमीफाइनल में अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App