कहीं फिर दुनिया के लिए खतरा न बन जाए उत्तर कोरिया, ट्रंप संग तीसरी वार्ता पर लगा सवालिया निशान

By: May 5th, 2019 4:42 pm

नई दिल्‍ली – उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण कर अमेरिका को स्‍पष्‍ट संकेत दिया है कि यदि उसके ऊपर से प्रतिबंध नहीं हटाए गए तो वह इस तरह के परीक्षण करने के लिए मजबूर हो जाएगा। इस परीक्षण ने अमेरिका द्वारा पूर्व में जताई गई आशंका को भी सही साबित कर दिया है। आपको बता दें कि पिछले ही माह अमेरिका ने उपग्रह से मिले चित्रों की जानकारी के आधार पर कहा था कि उत्तर कोरिया परमाणु बम बनाने के लिए किसी रेडियोएक्टिव मेटेरियल को रिप्रोसेस करने में लगा है। यह आशंका सेंटर फॉर स्‍ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्‍टडीज की तरफ से जताई गई थी। इसके मुताबिक उत्तर कोरिया की प्रमुख योंगब्‍योन न्‍यूक्लियर साइट पर यूरेनियम इनरिच फेसेलिटी और रेडियोकेमेस्‍ट्री लैब के निकट 12 अप्रैल को पांच रेलकार दिखाई दी थीं। इस तरह की रेल कार का इस्‍तेमाल रेडियोएक्टिव मैटेरियल को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए होता है। इससे पहले भी अमेरिका ने करीब दो बार इसी तरह की आशंका जताई थी। इतना ही नहीं अमेरिका आज तक चीन से लगती उत्तर कोरिया की सीमा पर स्थित दो लाल इमारतों का भी रहस्‍य पता नहीं कर सका है। पिछले वर्ष जून में जब किम-ट्रंप ने सिंगापुर में पहली बार मुलाकात की थी, उसके बाद इन लाल इमारतों की आशंका ने अमेरिका के कान खड़े कर दिए थे। अमेरिका को आशंका है कि इन इमारतों का संबंध कहीं न कहीं मिसाइल परीक्षण या किसी खतरनाक मैटेरियल के प्रोसेसिंग से है। लेकिन इसकी गुत्‍थी अब तक अमेरिका नहीं सुलझा पाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App