कांगड़ा की टीम 181 रन पर ढेर

By: May 14th, 2019 12:02 am

अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में मंडी ने बनाए 303 रन

ऊना -जेएनवी पेखूबेला मैदान में खेले जा रहे अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंडी की टीम ने 303 रन बनाए। जवाब में खेलनी उतरी कांगड़ा की टीम 181 रनों पर ढेर हो गई। इसमें सिद्धार्थ मेहता ने सर्वाधिक 64 रन बनाए। जबकि आशु शर्मा 24 रन और ईशान गांधी ने 27 रन बनाए। मंडी के गेंदबाज धु्रवराज ने चार विकेट हासिल किए, जबकि शिवम शर्मा ने तीन तथा अभिषेक व तरनदीप को एक-एक विकेट मिला। मंडी को पहली पारी में 122 रन की बढ़त मिली थी।  दूसरे दिन स्टंप तक मंडी के दोनों ओपनर बल्लेबाज एक रन पर क्रीज पर डटे हुए थे।

कुल्लू ने 264 पर समेटा शिमला

इंदिरा मैदान ऊना में खेले जा रहे अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत तीन दिवसीय मुकाबले के दूसरे दिन कुल्लू के खिलाफ शिमला की टीम 264 रन पर लुढ़क गई। इसमें आयुष वर्मा ने 152 रनों शानदार पारी खेली, जबकि कबीर सिंह ने 22, वैभव ने 21 व अनमोल ने 19 रन बनाए। कुल्लू के गेंदबाज विशाल ने तीन, अमन व पारस ने दो-दो तथा यूतिश व विनय ने एक-एक विकेट हासिल किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कुल्लू की टीम ने दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए थे। इसमें दक्ष नाबाद 16 और विकास ने 13 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए शिमला के लक्ष्य ने दो विकेट लिए, जबकि आदित्य व आयुष ने एक-एक विकेट लिया। कुल्लू ने पहली पारी में 293 रन बनाए थे। अब तक कुल्लू को 84 रन की लीड मिल चुकी है।

चंबा ने बनाए 454 रन

ऊना। संतोषगढ़ खेल मैदान में अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन चंबा की टीम ने 454 रन बनाए। इसमें ऋषभ ने 125 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि सक्षम ठाकुर ने 66, गोकुल ने नाबाद 59 व विकेश ने 54 रन बनाए। लाहुल-स्पीति के गेंदबाज नवनीत व गुनबो दोर्जे ने 3-3 विकेट लिएद्व जबकि नितिन ठाकुर ने 2 तथा शिरिश व राघव ने एक-एक विकेट हासिल किया। लाहुल-स्पीति की टीम ने पहली पारी में 252 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुक्सान पर 54 रन बना लिए थे। इसमें नवनीत ने नाबाद 22 व राघव ने नाबाद 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App