कांगड़ा में दो सहायक मतदान केंद्र

धर्मशाला   —जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने बताया कि सहायक मतदान केंद्र के निर्माण के संबंध में सहायक रिटनिंग आफिसर एवं एसडीएम धर्मशाला तथा बैजनाथ द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को भारत निर्वाचन आयोग ने अनुमोदित कर दिया है।  उन्होंने कहा कि दोनों सहायक निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केंद्र की सूची को अपडेट करने और रिटर्निंग आफिसर-2019 के लिए हैंडबुक के अध्याय-दो में प्रक्रिया के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने तथा सहायक केंद्र के निर्माण के बारे में भी प्रचार करने के निर्देश दिए। इस परिवर्तन के साथ संबंधित मतदान केंद्र के मतदाताओं को बूथ स्तर के अधिकारी के माध्यम से सूचित करने का परामर्श दिया। अनुमोदित प्रस्ताव के अनुसार अब वृद्ध आश्रम में रह रहे निर्वाचकों की सुविधा हेतु सहायक मतदान केंद्र वृद्ध आश्रम, दाड़ी में स्थापित किया गया है। इसी तरह बूथ लेबल अधिकारी 99-बड़ा भगांल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मास नवंबर से अप्रैल तक अकसर बर्फबारी होने की वजह से सारे रास्ते बंद हो जाते हैं। प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार लगभग 20 बुजुर्ग ही इन दिनों में बड़ा-भंगाल में हैं और ज्यादातर लोग बीड़ में आ गए हैं। मास अप्रैल या मई में मौसम ठीक होने पर तमाम प्रस्थापित लोग पुनः बड़ा-भंगाल में स्थानांतरित हो जाएंगे। इस कारण राजकीय उच्च विद्यालय, बड़ा भंगाल में सहायक मतदान केंद्र स्थापित करने के प्रस्ताव को भी भारत निर्वाचन आयोग ने मंजूरी प्रदान की है।