कांगल क्लस्टर में घर-घर से उठेगा कूड़ा

By: May 31st, 2019 12:05 am

मतियाना—स्वच्छता मिशन के तहत ठोस कचरा प्रबधन के लिए नारकंडा ब्लॅाक की ग्राम पंचायत कांगल में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इसमें नारकंडा ब्लॉक के कांगल कलस्टर के लिए कोटीघाट, जंजैहली, मोगडा, कांगल पंचायतों के लिए ठोस कचरा प्रबंधन कार्य के लिए रूपरेखा तैयार की गई। समाज शिक्षा व योजना प्रसार अधिकारी सुनीला शर्मा के खंड स्वच्छता समन्वयक सुकर्मा के दिशा निर्देशानुसार पंचायत द्वारा घर द्वार से कूड़ा कचरा एकत्र कर हर वार्ड में बने एकत्र सेटर में इक्टठा किया जाएगा और उसका निष्पादन किया जाएगा। पांच जून तक सभी पंचायतों में वार्ड स्तर की स्वच्छता कमेटी का गठन किया जायेगा और 15 जून से अभियान को शुरू कर दिया जाएगा। पंचायत प्रतिनिधियों, महिला मंडलों, स्वंय सहायता समूहों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से क्षेत्र में सफाई जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कांगल प्रधान रोशनी देवी, जंजैहली प्रधान पिंकी ठाकुर, कोटीघाट प्रधान किरण राठौर, मोगड़ा प्रधान नंदलाल नेरटु, पंचायत सचिव ज्ञान चंद, तकनीकी सहायक पदम सिंह,  ग्राम रोजगार सहायक मिला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App