कांग्रेस के कामों को बता रहे अपना

By: May 7th, 2019 12:05 am

सुंदरनगर—सुंदरनगर के पूर्व विधायक एवं एआईसीसी के अध्यक्ष सोहन लाल ठाकुर का कहना है कि डैहर में जो ऐतिहासिक विकास हुआ है, वह कांग्रेस की देन है। उन्होंने कहा कि डैहर को उपतहसील का दर्जा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में दिया गया है। सीएचसी डैहर का भवन 2.48 करोड़ रुपए की लागत से कांग्रेस सरकार के राज में बना है। इसके अलावा डैहर में कालेज की स्थापना भी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कांग्रेस कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को अपना बता कर जनता को गुमराह कर रहे हैं, जबकि उक्त विकास कार्य भाजपा सरकार के सवा साल के कार्यकाल से पहले शुरू हुए हैं। उन्होंने भाजपा विधायक राकेश जम्वाल को आड़े हाथों लेते हुए हमला बोला कि डैहर की जनसभा में कांग्रेस के विकास कार्यों को भाजपा की उपलब्धियां गिनाते रहे। उन्होंने कहा कि विधायक राकेश जम्वाल कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान डैहर में करवाए गए विकास कार्यों का श्रेय मंच से अपनी पार्टी को देते हुए वाहवाही लूट रहे है। असल में विधायक भूल गए हैं कि जिस मंच से वह भाषण दे रहे थे और जिस स्थल पर जनसभा का आयोजन हो रहा था, वह भी कांग्रेस सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि कई अन्य महत्त्वपूर्ण योजनाएं व स्कीमें कांग्रेस सरकार की देन है, लेकिन वर्तमान विधायक द्वारा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियों व विकासात्मक कार्यों का श्रेय भाजपा को देकर अपनी पार्टी और अपनी वाहवाही करवाने में लगे हुए हैं, जबकि असल में सच्चाई कुछ और है। सोहन लाल ठाकुर ने बताया कि उनके पास हलका डैहर में कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए प्रत्येक विकास कार्र्य का पूरा लेखा जोखा व सबूत हंै।  उन्होंने कहा कि डैहर की जनसभा में भीड़ दिखाने के लिए बिलासपुर जिला तक से भी लोग बुलाए गए थे और भाजपा के ही वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री तक सीएम की इस जनसभा से नदारद रहे। इसी बात से पता चलता है कि भाजपा का कुनबा किसी सीधा है और कितना टेढ़ा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App