कांग्रेस के प्रचार पर हैल्थ वर्कर सस्पेंड

बैजनाथ मंडल भाजपा की शिकायत पर गिरी गाज, चुनाव आयोग ने की सख्त कार्रवाई

बैजनाथ -बैजनाथ मंडल भाजपा द्वारा हैल्थ डिपार्टमेंट में बतौर हैल्थ वर्कर के रूप में कार्यरत कर्मचारी पर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार करने के चलते निलबंन की गाज गिरी है। मंडल भाजपा के अध्यक्ष कर्ण जम्वाल द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त को तथ्यों सहित  की गई शिकायत में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में पूर्व कर्मचारी नेता  एवं हैल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत उक्त कर्मी  पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है। उन पर मंडल भाजपा बैजनाथ ने आरोप  लगाया था कि उन्होंने डयूटी के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में कार्य किया है, जिसके चलते आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त को इस पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई थी। उक्त कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है और गोपालपुर प्राइमरी हैल्थ सेंटर के अंतर्गत काम करता है। वह बैजनाथ के साथ लगते गांव का निवासी है। इस बारे सीएमओ कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता का कहना है कि चुनाव आयोग ने यह शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी को कार्रवाई हेतु भेजा थी। इसके बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी पालमपुर द्वारा की गई जांच-पड़ताल के बाद ही विभाग ने यह कार्रवाई की। उन्होंने सीएमओ को जांच-पड़ताल करने के साथ कार्रवाई करने के आदेश दिए थे, जिसके चलते  उक्त कर्मचारी को निलंबित कर दिया। उनका कहना है कि अब इस कर्मचारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के अंतर्गत जांच की जा रही है। तब तक उक्त कर्मी अपनी सेवाएं सीएमओ कांगड़ा  में देते रहेंगे। उधर, मंडल भाजपा अध्यक्ष कर्ण जम्वाल का कहना है कि उक्त कर्मचारी जो कि सरेआम किसी कैंडीडेट का प्रचार कर रहा था कि शिकायत तथ्यों सहित प्रदेश निर्वाचन अधिकारी को भेजी थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। उधर, उक्त कर्मी  का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप झूठे हैं। हमारी बिरादरी की मीटिंग हर महीने कहीं न कहीं होती रहती  है, जिसमें  बिरादरी के  उत्थान की बात होती है। हमारी बिरादरी का  संगठन एक गैर राजनीतिक संगठन हैं। मैंने इस मीटिंग में कोई ऐसी बात नहीं की है, जिससे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो।