कांग्रेस नहीं दे सकती भाजपा को टक्कर

By: May 24th, 2019 12:01 am

जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने मोदी को दी जीत की बधाई

जींद –जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार को स्वीकार करते हुए कहा कि वे विनम्रता से जनमत को स्वीकार करते है और लगातार जनता के हकों के लिए ताऊ देवीलाल के विचारों पर चलते हुए निरंतर संघर्ष करते रहेंगे। पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन कर चुनाव लड़ा था और हिसार लोकसभा सीट पर दुष्यंत समेत सभी प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा। श्री चौटाला ने भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। पूर्व सांसद ने मशहूर कवि व शिक्षाविद शिवमंगल सिंह सुमन की पंक्तियां ‘क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं। संघर्ष पथ पर जो मिले यह भी सही वह भी सही। को ट््वीट करते हुए लिखा – जनमत स्वीकार, हार स्वीकार, संघर्ष के लिए हम फिर तैयार, चलते रहेंगे हौसलों के साथ, दिल में लेकर ताऊ के विचार। दुष्यंत ने कहा कि पार्टी सभी नतीजों की समीक्षा करेगी और इसके लिए जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि देश ने सिर्फ कांग्रेस के कमजोर नेतृत्व की तुलना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर देश चलाने का अवसर दिया है और इस परिणाम से ना तो केंद्र सरकार की विफलताएं ढकती हैं, न ही हरियाणा सरकार के खिलाफ लोगों की निराशा कम होगी।  उन्होंने कहा कि आज आए परिणाम से एक बार फिर यह साबित हो गया कि कांग्रेस न तो भाजपा का विकल्प बन सकती, न ही उसे टक्कर दे सकती। उन्होंने दावा किया कि राज्य स्तर पर उनकी जींद उपचुनाव में यह साबित कर चुकी है कि हरियाणा में भाजपा का विकल्प जजपा है और विधानसभा चुनाव में टक्कर सिर्फ भाजपा और जजपा के बीच होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App