कांग्रेस राज में आकाश से पाताल तक घोटाले

By: May 11th, 2019 12:07 am

भाजपा प्रत्याशी सांसद अनुराग ठाकुर ने जड़ा आरोप, हरोली में 11 जनसभाएं कर मांगा समर्थन

हमीरपुर -सांसद और भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस परिवार पर देश के संसाधनों का दुरुपयोग करने, रक्षा सौदों में दलाली खाकर सेना को कमजोर कर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने की बात कही है। ऊना में अनुराग ठाकुर ने कहा कि आजादी के बाद लंबे समय तक शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी यदि अपने स्वार्थ तक सीमित न रह कर देशहित के बारे में सोचती तो भारत बहुत पहले महाशक्ति बन चुका होता। कांग्रेस शासनकाल में देश जल,थल,नभ में हुए बड़े घोटालों का गवाह बना जिसने विश्व में हमारी अस्मिता को चोट पहुंचाकर हमारी छवि एक कमजोर देश के रूप में बनाई। इतिहास गवाह है कि आज़ादी के बाद से अब तक कांग्रेस पार्टी ने हर डिफेंस डील में अपनी डील को तरजीह दी है। हमेशा से कांग्रेस का एजेंडा देश के पैसे को अपनी जेबों में भरने का रहा है। आज़ादी के तुरंत बाद चाहे इंग्लैंड से तीन हजार जीपें खरीदने का मामला हो या फिर बोफोर्स से लेकर स्कॉर्पियन सबमरीन और वीवीआईपी हेलीकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले की बात हो, हर मामले में कांग्रेस पार्टी के हाथ दलाली से रंगे हैं। सेना की मजबूती के लिए खर्च होने वाले पैसों को कांग्रेसी नेताओं ने अपनी अय्याशियों पर खर्चा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिनके कंधों पर देश को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी थी उन्हें अपने विदेशी मेहमानों और फिल्मी स्टारों के साथ देश के बाहर जाकर छुट्टियां मनाने से ही फुस्रत नहीं थी

सोनिया गांधी पर जमकर साधा निशाना

देश के सबसे बड़े राजनीतिक हैसियत रखने वाले परिवार और सोनिया गांधी के बारे में बिचौलिए क्त्रिश्चन मिशेल की गिर तारी के बाद कई बातें निकलकर सामने आईं। जांच में मिशेल ने ‘मिसेज गांधी’ जी का नाम लिया ‘सन ऑफ इटेलियन लेडी’ का उल्लेख किया था। उन्हें बताना चाहिए कि ईडी के पास जो दस्तावेज हैं उनमें जिन आरजी,एपी और एफएएम का इस्तेमाल हुआ है वे कौन हैं। एक चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में रॉबर्ट वाड्रा के काले कारनामों और उसके सहयोगियों के खुुलासे को पूरा देश देख रहा है। पूरे कांग्रेसी कुनबे ने देश के संसाधनों का दुरुपयोग किया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App