काजल गरजे,दम है तो काम पर वोट मांगें भाजपा

गगल—कांगड़ा-चंबा से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई योजनाओं को जयराम सरकार ने ठप कर दिया है। अकेले धर्मशाला हलके की ही बात की जाए, तो यहां ट्यूलिप गार्डन, पास्सू सब्जी मंडी, ओबीसी भवन, सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसे प्रोजेक्टों को भाजपा ने ठप किया है। यही नहीं, ट्यूलिप गार्डन, नड्डी डल झील की भी भाजपा ने अनदेखी की है। श्री काजल रविवार के दिन धर्मशाला हलके की पंचायतों में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सराह, बगली, झियोल, खनियारा, बरवाला व टंग नरवाणा में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। बगली में श्री काजल ने कहा कि आप मुझे मौका दें, मैं काम में भरोसा रखता हूं। मैं धर्मशाला हलके में रुके कार्यों को पूरा करके रहूंगा। जनता कोई एक काम बताए, जो मैंने पूरा न किया हो। साथ ही भाजपा प्रत्याशी में दम है, तो वह भी अपने और पिछले सांसद शांता कुमार के काम पर वोट मांगकर दिखाए। उन्होंने कहा कि मैं साधारण किसान परिवार से हूं।  इसी कारण भाजपा के बड़े नेताओं को मुझसे तकलीफ  हो रही है। कांग्रेस सरकार सत्ता में आने पर 25 करोड़ गरीब परिवारों सालाना 72 हजार रुपए देगी। इस दौरान पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला में भाजपा के लोग ऐसे शिगूफे उछाल रहे हैं कि किशन कपूर को किसी तरह दिल्ली भेजिए। मैं जनता से जानना चाहूंगा कि जो आदमी हिमाचल में रहकर काम नहीं कर पा रहा है, वह दिल्ली में क्या कर पाएगा। इस दौरान कांग्रेस नेता  चौधरी हरभजन सिंह, नगर निगम मेयर देवेंद्र जग्गी, पूर्व प्रधान भाग सिंह, राकेश रिहालिया, बलवीर सैणी और उत्तम डोगरा समेत सैकड़ों कांग्रेसजन व ग्रामीण मौजूद रहे।  

कांग्रेस ने किसानों को दी जमीनें

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा हमेशा की तरह झूठ फैलाकर लोगों को ठगने का प्रयास कर रही हैएलेकिन जनता सब समझ गई है। भाजपा के खिलाफ जबरदस्त रोष है। नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने ही हल जोतने वाले किसानों को जमीनें दिलाईंएजिससे आज देश में अनाज की इतनी प्रोडक्शन है। कांग्रेस बिजलीएपानीएसडक़एशिक्षा और किसान की बात कर रही हैएजबकि भाजपा के लोग चौकीदार जैसे बेतुके मसलों पर चुनाव लड़ रहे हैंएयह बिलकुल शर्मनाक है।