काजल बोले,मुझे एक बार मौका दें

By: May 12th, 2019 12:02 am

फतेहपुर की 11 पंचायतों में नुक्कड़ सभाएं; कहा, काम करते हैं, भाजपा की तरह जुमले नहीं उछालते

फतेहपुर -मिस्ड कॉल के बदले कॉल करने वाले राजनेता के नाम से मशहूर विधानसभा कांगड़ा के विधायक एवं कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के उम्मीदवार कांग्रेस  पवन काजल शनिवार को विधानसभा फतेहपुर के एकदिवसीय तूफानी चुनावी दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने विधानसभा फतेहपुर के गारन, नेरना, रैहन, रींग, रियाली, रजपालवां, जखबड़, खटियाड़, धमेटा, सिहाल व पट्टा में नुक्कड़ सभाएं कर भाजपा की मोदी सरकार की नाकामियों पर खूब तंज कसे। साथ ही कांग्रेस के मनुफैस्टो को आम जनता के लिए कल्याणकारी बताया। इस मौके पर उन्होंने मतदाताओं को फिर जिताया कि अगर आप मुझे आशीर्वाद देते हैं, तो मैं आपकी मिस्ड कॉल के बदले खुद कॉल कर आपकी समस्यायों को सुनता हुआ, उन्हें हल करवाने का पूरा प्रयास करूंगा। इस मौके पर उन्होंने कहा  कि मोदी सरकार ने पांच साल के कार्यकाल में मात्र जुमलों के सिवाए देश की जनता को कुछ नहीं दिया। अब जब 2019 लोकसभा चुनाव हो रहे हैं, तो कभी कांग्रेस के दिवंंगत नेताओं के नाम पर, तो कभी वर्तमान नेताओं के नाम पर कीचड़ उछाला जा रहा है, लेकिन जनता अब मोदी सरकार की जनविरोधी नीति व घटिया मानसिकता दिखाने वाली नियत से भलीभांति परिचित हो चुकी है  व मौजूदा चुनावों में मोदी सरकार को सबक सिखाने के मूड़ में है । इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रवि ठाकुर, मंडलाध्यक्ष कैप्टन जीत शर्मा, नरेंद्र मनकोटिया, रजिंद्र पठानिया, सतनाम सिंह, जरनैल सिंह, जगरूप सिंह, संदेश कुमारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App