कामिनी खन्ना की किताब ‘कामिनी ऐसी ही है’ हुई लांच

By: May 15th, 2019 12:05 am

जानी-मानी अभिनेत्री, गायिका, कवि और सामाजिक कार्यकर्ता कामिनी खन्ना ने अपने परिवार के साथ अपनी आत्मकथात्मक पुस्तक ‘कामिनी ऐसी ही है’ लांच की। आत्मकथात्मक पुस्तक ‘कामिनी ऐसी ही है’ श्रीमती खन्ना के जीवन की कहानी, उनके संघर्ष, उपलब्धियां, असफलता, सक्सेस और उनके जीवन के हर पल पर आधारित है जिसने उनकी दृष्टि को बदल दिया। भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और कामिनी खन्ना के भाई श्री गोविंदा आहूजा अपनी बहन के साथ बड़े दिन पर खड़े होने के लिए आए थे। गायिका, कवयित्री और लेखिका कामिनी खन्ना कहती हैं कि यह मेरे जीवन का बहुत महत्त्वपूर्ण दिन है। मैं अपनी आत्मकथात्मक पुस्तक ‘कामिनी ऐसी ही है’ के माध्यम से अपने जीवन के हर हिस्से को सबके सामने रख रही हूं, और मैं इस समय बहुत उत्साहित और घबराई हुई हूं, मुझे उम्मीद है कि लोग मेरी जीवन यात्रा को स्वीकार करेंगे। सुपरस्टार और कामिनी खन्ना के भाई श्री गोविंदा आहूजा ने यह कहते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया कि ‘मैं अपने बड़े दिन पर कामिनी के साथ खड़ा हूं, मुझे उन पर बहुत गर्व है और मैं उनके लिए सभी खुशी और सफलता की कामना करता हूं, मुझे यकीन है कि एक बार इसे पढ़ने के बाद दर्शक उनकी किताब को पसंद करेंगे। फिल्म और टेलीविजन अभिनेता और कामिनी जी की बेटी रागिनी खन्ना कहती हैं, यह मेरे जीवन का एक महत्त्वपूर्ण दिन है, मैंने मेरी मम्मी को हर रोज बढ़ते देखा है। वह सबसे खूबसूरत और मजबूत व्यक्ति है। वह मुझे हर रोज प्रेरित करती है और उनकी किताब भी सभी को प्रेरित करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App