कारगिल शहीद स्मृति वाटिका संवारी

By: May 28th, 2019 12:10 am

पालमपुर  । भारत विकास परिषद पालमपुर के सदस्यों ने कैप्टन विक्रम बतरा मैदान के साथ लगती कारगिल शहीद  स्मृति वाटिका में साफ-सफाई की और  इस जगह से कूड़ा-कर्कट एकत्रित किया।  शाखा अध्यक्ष सुदर्शन वासुदेवा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में सदस्यों ने इस वाटिका के साथ लगते क्षेत्र में स्थित देश के प्रथम परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा एवं कारगिल युद्ध में देश के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाने वाले परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बतरा मूर्तिस्थलों से भी घास व अपशिष्ट पदार्थ निकाले।  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद देश के शहीदों से संबधित स्थलों की स्वछता के प्रति लोगों को जागरूक करती रहती है उसी कड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर हरीश चावला, कमल सूद, खुशहाल सूद, प्रदीप बाली, मनोज रतन, नरेंद्र दीक्षित, असीम, संजय वालिया व दिनेश सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App