कालाअंब बना तंदूर  43 डिग्री

By: May 30th, 2019 12:02 am

जिला में प्रचंड गर्मी, मैदानी भागों के स्कूल संचालकों ने शिक्षा उपनिदेशक उच्च सिरमौर को दी स्कूलों में छुट्टियां करने की मौखिक सूचना

नाहन -मई माह के अंतिम सप्ताह में बुधवार को जिला सिरमौर में गर्मी ने रिकार्ड कायम कर दिया है। शिवालिक पर्वत माला पर बसे नाहन शहर में बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंच गया, जबकि औद्योगिक नगरी कालाअंब में बुधवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री पहुंच गया। जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में पारे ने 43 डिग्री की छलांग लगाई, जबकि ददाहू श्रीरेणुकाजी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार चला गया। लगातार गर्मी मंे हो रहे इजाफे से पहाड़ भी अछूते नहीं रहे हैं। उपमंडल संगड़ाह में बुधवार को पारा 30 डिग्री के पार पहुंच गया, जबकि हिल स्टेशन हरिपुरधार में अधिकतम पारा 28 डिग्री के पार चला गया। बढ़ती गर्मी ने जिला के मैदानी भागों में जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हालात यह हैं कि दिन में आवाजाही नगण्य हो रही है। वहीं मैदानी भागों में संचालित स्कूलों से भी शिक्षा विभाग ने भारी गर्मी के चलते छुट्टियों के लिए प्रस्ताव मांग लिए हैं। उपनिदेशक उच्च शिक्षा दिलवर चंद ने बताया कि भारी गर्मी के चलते पांवटा, कालाअंब क्षेत्र के स्कूलों से मौखिक तौर पर प्रपोजल आई है कि गर्मी से प्रभावित हो रहे क्षेत्रों में स्कूलों में विद्यार्थियों की छुट्टियां की जाएं, जिस पर अभी निर्णय लिया जाना है। उधर लगातार बढ़ती गर्मी के बीच बार-बार के बिजली कट भी लोगों के लिए आफत बन रहे हैं। एसडीओ नाहन कनूप्रिया ने बताया कि नाहन में बिजली कट 33 केवी स्टेशन गिरिनगर से लग रहे हैं। वहीं बिजली के सुचारू व्यवस्था के लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है। जिला में बढ़े हुए तापमान से हालात यह हैं कि पंखे, कूलर, एसी भी बेदम हो गए हैं, जबकि जिला में कई स्थानों पर जंगली आगजनी से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। उधर पंचाग के अुनसार मई माह में नवतपा यानी सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश से धरती का तापमान आश्चर्यजनक तौर पर बढ़ता है। वहीं जानकारों के अनुसार मई माह की सूर्य और मंगल की यूति भी भयंकर गर्मी के संकेत कर रही है, जिसका सबसे अधिक असर बुधवार को देखने को मिला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App