कालाअंब में पारा 41 डिग्री के पार

नाहन—मई माह के अंतिम सप्ताह के आरंभ में ही जिला सिरमौर मंे प्रचंड गर्मी ने रौद्र रूप दिखाया है। जिला मुख्यालय नाहन सहित मैदान से लेकर पहाड़ तक मई माह के अंतिम सप्ताह मंे तपने लगे हैं। जिला मुख्यालय नाहन में सोमवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। वहीं, औद्योगिक नगरी कालाअंब मंे सूर्यदेव आग उगल रहे हैं। यहां  सोमवार का तापमान 41 डिग्री के पार चला हुआ है। दिन मंे लू के थपेड़े से आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो रहा है। जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में सोमवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार पहुंचा। वहीं, दिन में प्रचंड गर्मी ने पंखे, कूलर, एसी भी यहां बेदम कर दिए हैं। जिला के ददाहू रेणुकाजी मंे अधिकतम तापमान ने 40 डिग्री की छलांग लगाई, वहीं गर्म हवाओं से दिन भर मौसम ने लोगों को सताया। आग उगल रही ज्येष्ठ माह की गर्मी ने अब पहाड़ों को तपाना शुरू कर दिया है। वहीं उपमंडल संगड़ाह में अधिकतम तापमान 31 डिग्री के पार पहुंच गया, जबकि हिल स्टेशन हरिपुरधार में अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक पहुंचा है। अत्यधिक बढ़ रही गर्मी से मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी 31 मई तक निजात मिलने की संभावना नहीं जताई जा रही है। वहीं जून माह मंे प्री-मानसून की बौछारें तपा देने वाली गर्मी से काफी हद तक लोगों को राहत देंगी। उधर, प्रचंड गर्मी के चलते दिन में आवाजाही प्रभावित हुई है। वहीं ठंडे पेय पदार्थ के अलावा आइसक्रीम, खीरे, तरबूज इत्यादि की खरीददारी में उछाल आया है, जबकि कूलर, एसी की भी मांग तेज गर्मी के चलते बढ़ी है। बहरहाल जिला में सूर्यदेव की आग उगलती गर्मी ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। वहीं, सोमवार को जिला के मैदानी भागों में पारा 41 डिग्री को पार गया, जबकि पहाड़ों में भी गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है।