काशापाट में मकान राख

रामपुर बुशहर—रामपुर की सबसे दुर्गम पंचायत काशापाट में शनिवार रात को एक मंजिला मकान के चार कमरे जल कर स्वाह हो गए। इस मकान में दो भाइयों राकेश कुमार व राज कुमार पुत्र फागीराम गांव काशापाट का परिवार रहता था। जिस वक्त यह हादसा हुआ दोनों भाई पंचायत से बाहर गए हुए थे। घर पर केवल राजकुमार की बेटी संुदरी ही थी। रात को जब घर में आग लगी तो सुंदरी अपनी एक सहेली के साथ एक कमरे में सोई हुई थी। आग पहले एक कमरे में लगी, जिसके बाद आग बेकाबू हो गई। तब तक इस आगजनी का किसी को पता नहीं था, जिस कमरे को आग ने अपने आगोश में ले लिया था उस कमरे से दूसरे कमरे को एक खिड़की थी। दूसरे कमरे में सुंदरी और उसकी सहेली सोई हुई थी। खिड़की पर एक प्लास्टिकनुमा पर्दा लगा था। जब इस पर्दे ने आग पकड़ी तो वह पिघलकर सुंदरी की बाजू पर गिरा और सुंदरी एकदम उठ खड़ी हुई। उसने देखा कि साथ लगे कमरे से धुंआ और आग आ रही है। उसने तुरंत अपनी सहेली को उठाया और बाहर की ओर भागी और इस घटना की सूचना आसपास के लोगों को दी। जब तक ग्रामीण समझ पाते तब तक आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया था। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस घर में राकेश कुमार और राजकुमार का परिवार रहता था। घटना वाले दिन राकेश कुमार सराहन में था। दोनों परिवारों के लिए यह आगजनी की घटना गहरे जख्म दे गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में जानी नुकसान नहीं हुआ।