किन्नौर में दो जगह फंसे सैलानी सुरक्षित निकाले

By: May 27th, 2019 12:05 am

रिकांगपिओ—किन्नौर जिला में फंसे सारे पर्यटक सुरक्षित हैं। जिला में हुई दो घटनाओं में कुल 20 सैलानी फंस गए थे। इनमें एक दल में 13 और दूसरे में 6 थे। पहली घटना रूपिन कंडा में हुई। इसमेें रूपिन में 13 में से पांच लापता थे। उनको रविवार देर शाम तलाश कर लिया गया था। उन्हें आईटीबीपी की रेस्कयू टीम ने सुरक्षित निकाल लिया था। दूसरी घटना की बुरंग पास की है। वहां पर छह सैलानी फंसे थे। उसमें एक की मौत हुई थी। एक को एयरफोर्स के हेलिकाप्टर से सुरक्षित निकाल लिया गया था। बाद में लाश और अन्य लोगों को रेस्कयू टीम द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया है। एसडीएम कल्पा एवं जिला पर्यटन अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है। गौर रहे कि खराब मौसम के चलते दूरवर्ती स्थानों से आए पर्यटक दुर्गम स्थानों में अकसर फंस जाते हैं। फिलहाल प्रशासन और आईटीबीपी और एयरफोर्स का ऐसे मामलों में विशेष सहयोग रहता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App