किस काम का यह पीएचसी

By: May 10th, 2019 12:04 am

मनियाड़ा में लाखों खर्चने के बाद भी उद्घाटन को तरसी बिल्ंिडग, लोगों को नहीं मिली सुविधा

पंचरुखी -एक ओर सरकार प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के दावे करती है व भवन को समर्पित कर जमकर इठलाती है। पर जहां कहीं चिकित्सक सहित स्टाफ की नियुक्ति पर बगले झांकती है। तो कहीं भवन बनाने में आनाकानी करती नजर आती। चिकित्सक व  स्टाफ भेजना सरकार, विभाग व विधायक भूल गए। वहीं, स्वास्थ्य केंद्र के लिए भवन बन गया पर जनता को समर्पित करना भूल गए। यह आलम है कि गांव मनियाड़ा में  जहां करोड़ों खर्च कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियाड़ा का भवन मार्च 2018 में बन कर तैयार है, पर सरकार इसे जनता को समर्पित करना भूल गई। हालांकि यह भवन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र से लगता है। परंतु न जाने क्यों इसे जनता को समर्पित नहीं किया जा है। पूरी तरह से तैयार खड़ा यह भवन उद्घाटन को तरस गया है व सरकार को ताक रहा है। पालमपुर  विधानसभा क्षेत्र के तहत गांव मनियाड़ा में लाखों की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण हुआ जो मार्च 2018 में रंग-रोगन सहित तैयार ही गया । लेकिन एक वर्ष व्यतीत होने के बाद भी यह भवन उद्घाटन को तरस गया है। जबकि वर्तमान में यहां पंचायत घर के एक कमरे में चिकित्सक स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहा है। जबकि भवन सफेद हाथी बनी लोगों का मुह चिड़ा रहा है । हैरानी है यह कि भवन स्वास्थ्य मंत्री की विधानसभा क्षेत्र के साथ ही लगता है फिर भी अनदेखी का शिकार है। लोगों ने शक जाहिर करते हुए कहा कि कहीं यह भवन राजनीति का शिकार न हो जाए व लाखों का भवन खंडहर में तबदील न हो जाए। उन्होंने मांग की है कि भवन जनता को समर्पित किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App