कुनाल स्टूडेंट ऑफ दि ईयर

By: May 30th, 2019 12:01 am

निफ्ट कांगड़ा के दीक्षांत समारोह में मेधावियों को सम्मान

कांगड़ा – राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान कांगड़ा (निफ्ट) के बुधवार को टांडा मेडिकल कालेज के सभागार में आयोजित सातवें बैच-2019 के दीक्षांत समारोह में टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के छात्र कुनाल को स्टूडेंट ऑफ दि ईयर टाइटल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बेस्ट डिजाइन कोलेक्शन का खिताब मनीष बरसेल, बेस्ट क्राफ्ट यूज समीक्षा ठाकुर तथा मोस्ट क्रिएटिव कोलेक्शन के लिए मानसी चौहान को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में नवप्रवर्तक, शिक्षा सुधारक और लद्दाख के छात्रों के शैक्षिक, सांस्कृतिक आंदोलन के संस्थापक एवं निदेशक सोनम वांगचुक ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में निफ्ट कांगड़ा के सातवें बैच के 146 विद्यार्थियों को मुख्यातिथि द्वारा डिग्री प्रदान की गई। इस दौरान महानिदेशक निफ्ट सारदा मुरलीधरन (आईएएस), डीन एकेडमिक्स निफ्ट डा. शर्मिला जे दुआ तथा निफ्ट कांगड़ा के निदेशक एवं प्रभारी प्रो. सिबिचन के मैथ्यू भी विशेष रुप से मौजूद रहे। निफ्ट महानिदेशक शारदा मुरलीधरन ने कहा कि आप एक ऐसे अद्वितीय ब्रह्मांड में कदम रख रहे हैं, जो कि अपने स्वभाव को हर सेकेंड में बदलता रहता है और जहां आभासी दुकानों में चलना फीका है और हवा में 3डी ऑब्जेक्ट बनाना समय के लिए आसान है। डीन अकादमिक प्रोफेसर शर्मिला जे दुआ ने भी पासआउट हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। निफ्ट कांगड़ा के डायरेक्टर सिबिचन के मैथ्यू ने कहा पर्वतीय क्षेत्र में निफ्ट जैसे संस्थान का होना अपने आप में ही बड़ी बात है। हिमाचल सरकार के निरंतर सहयोग से देश के विभिन्न भागों से आने वाले विख्यात प्रोफेशनल व निफ्ट मुख्यालय से लगातार प्राप्त होने वाले मार्गदर्शन के कारण निफ्ट कांगड़ा परिवार ने निर्धारित उच्च स्तरीय मानकों के अनुसार सभी छात्रों को निरंतर अकादमिक वितरण सुनिश्चित किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App