कुमारसैन में अब घर से उठेगा कूड़ा

By: May 29th, 2019 12:05 am

कुमारसैन—प्रदेश हाइकोर्ट व एनजीटी द्वारा जारी निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए कुमारसैन में बीडीओ नारकंडा रवि कुमार की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इसमें नारकंडा ब्लॉक के कुमारसैन कलस्टर के लिए कुमारसैन, जार, डीब, भरेड़ी, मलैंडी और बड़ागांव पंचायतों के लिये ठोस कचरा प्रबंधन कार्य के लिए रूपरेखा तैयार की गई। पंचायत द्वारा हर वार्ड में एक एकत्र सेंटर तैयार किया जाएगा और घर द्वार से कूड़ा-कचरा एकत्र किया जाएगा। एकत्र कचरे को थानाधार में बने कचरा निष्पादन केंद्र में निष्पादित किया जाएगा। पंचायत प्रतिनिधियों, महिला मंडलों, स्वंय सहायता समूहों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से क्षेत्र में सफाई जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। घर द्वार से कूड़ा एकत्र करने के लिए ग्राम पंचायत हर घर से 50, दुकानों से 100 तथा ढाबे वालो से पांच सौ रुपए प्रति माह कर के रूप में एकत्र करेगी। बीडीओ नारकंडा ने बताया कि क्षेत्र मे पंचायती राज एक्ट 1994 की धारा 13, 15 और 100 को लागू किया जाएगा जो आदेशों की पालना नहीं करेगा उसको 100 रूपए से लेकर पांच हजार तक का जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा नारकंडा ब्लॉक की सभी पंचायतों को क्लस्टर वाइज ठोस कचरा प्रबंधन के लिए आदेश जारी किए गए हैं। बैठक में कुमारसैन पंचायत प्रधान नरेंद्र कुमार, प्रधान जार आरती निर्मोही, डीब अल्पना पराशर, मलैंडी दुनी चंद, भरेड़ी कमलेश और बड़ागांव योद्धराज कुमारसैन पंचायत के उप प्रधान संदीप कुमार, जार के उप प्रधान नवीन मेहता, व्यापार मंडल कुमारसैन के प्रधान राजीव अग्रवाल के अलावा कार्डिनेटर सुकर्मा, व छह पंचायतों के सचिव व तकनीकी सहायक कई वार्ड सदस्य भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App