कुम्हारदा में स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी पलटी

पपरोला-उत्तराला सड़क पर दर्दनाक हादसा; दो मासूमों की बाजू व टांग फ्रैक्चर, छानबीन शुरू

बैजनाथ -निजी स्कूल के बच्चों को स्कूल से घर ले जा रही जीप  पपरोला-उत्तराला सड़क पर मैगजीन कुम्हारदा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जीप में नौ बच्चे सवार थे। हादसे के दौरान बच्चे जीप के अंदर फंस गए,  जिनमें  दो बच्चों के बाजू व टांग फे्रक्चर हो गए हैं व तीन को गंभीर चोटें आई हैं। इसके साथ ही चार बच्चे आंशिक रूप से घायल हुए।  पांच बच्चों को  स्थानीय लोगों की  मदद से आयुर्वेदिक अस्पताल पपरोला पहुंचाया गया । पुलिस उपाधीक्षक प्रताप ठाकुर ने बताया कि बैजनाथ के निजी स्कूल से बच्चों को ले जा रही  टाटा सूमो जीप बैजनाथ से कंद्राल और कुम्हारदा  की ओर जा रही थी  कि अचानक मैगजीन के पास  अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई।  हादसे में  पुष्पित राजपूत (पांच साल) पुत्र नरेश कुमार, आरव शर्मा (छह साल) पुत्र राकेश शर्मा, अदिति शर्मा (आठ साल)  पुत्री राकेश शर्मा, अनवी कपूर (आठ साल)  पुत्री मनोज कुमार व कृषभ कपूर (तीन साल)   पुत्र चमन प्रकाश शामिल हैं।  नूरपुर बस हादसे के बाद भी प्राइवेट गाडि़यां चंद पैसों की खातिर बच्चों की जान जोखिम में डालकर ओवरलोडिंग कर रही हैं।  बच्चों को गाडि़यों में ठूंस-ठूंस कर भरा जा रहा है।  पुलिस उपाधीक्षक बैजनाथ प्रताप ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।