कुलगाम में दो आतंकी ढेर

By: May 23rd, 2019 12:02 am

श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिला में बुधवार को घेराबंदी एवं तलाश अभियान (कासो) के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली  खुफिया जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय रायफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल सीआरपीएफ के जवानों ने बुधवार तड़के दो बजे कुलगाम के गोपालपोरा में अभियान चलाया। सुरक्षा बलों के जवान जब  आतंकवादियों की मौजूदगी वाले इलाके की घेराबंदी कर रहे थे, तो वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं। सुरक्षा बलों ने तड़के तीन बजे एक आतंकवादी को मार गिराया, जबकि दूसरा आतंकवादी सुबह आठ बजे मारा गया। मारे गए आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन के सदस्य थे और उनकी पहचान जहीर अहमद तथा इरफान मंजूर के तौर पर की गई है। ये दोनों कुछ ही महीने पहले आतंकवादी संगठन में शामिल हुए थे।  उधर, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला में आतंकवादियों ने मंगलवार रात सीआरपीएफ के एक बंकर पर हथगोला फेंका। हालांकि हथगोला निशाने पर नहीं लगा और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। उधर, जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बुधवार को प्रशिक्षण के दौरान हुई दुर्घटना में एक जवान शहीद हो गया, जबकि सात अन्य घायल हो गए। हालांकि इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि पुंछ सेक्टर के मेंढर इलाके में भारत-पाक सीमा के पास आईईडी ब्लास्ट होने से एक जवान शहीद हो गया, जबकि सात जवान घायल हो गए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App